विवियन को दोस्तों से मिला धोखा। 60 दिन की दोस्ती दिखी टूटती। जैसे-जैसे Bigg Boss18 का फाइनल आ रहा है वैसे-वैसे सभी घर वाले अपना रंग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। चाहे फिर वो अच्छे दोस्त हो या दुश्मन सभी इस गेम को जीतने के लिए अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस में कुछ अलग होना कोई नई बात नहीं है बिग बॉस में आए दिन वह होता है जिस चीज की हमने सोची भी ना हो।
Bigg Boss 18
Bigg Boss18 ,E68:अभी तक बिग बॉस में घर में सबसे ज्यादा मजबूत सदस्य विवियन को माना जाता है। शुरुआत से ही विवियन अपने गेम को लेकर क्लियर नजर आ रहे हैं। लेकिन ऐसे में उनके दोस्तों के बीच में उनके साथ दरार पड़ती नजर आ रही है। विवियन कि अविनाश से अच्छी बॉन्डिंग को देखकर लोग काफी ज्यादा उन्हें प्यार दे रहे थे। लेकिन ऐसे में उनके दोस्त उनसे अलग होते नजर आ रहे है। पहले तो अविनाश मिश्रा ने विवियन को धोखा दिया नॉमिनेट करके। वहीं उनकी एक और दोस्त उनके पीछे से उनके खिलाफ जाती हुई नजर आ रही है।
Bigg Boss18 : एक बार फिर दोस्तो में दिखी दरार
Bigg Boss18 ,E68:बिग बॉस 18 में हाल ही में घरवालों को एक पावर मिली थी इसके तहत नॉमिनेटेड सदस्य यानी की बग्गा, चाहत पांडे, दिग्विजय, विवियन , करणवीर, और एडिन किसी एक को बचा सकते हैं। ऐसे में बिग बॉस में सभी नॉमिनेटेड सदस्यों की तस्वीर बेडरूम में लगा दी और कहां जम्हाई आने की आवाज से लाइट बंद हो जाएंगे और घर वालों को सोने का नाटक करना होगा। उसके बाद बिग बॉस घर के सभी सदस्य को टास्क समझते हुए कहते हैं कि लाइट्स बंद होने के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों को घर वालों को यह समझाना होगा कि वह उन्हें बताएं कि उन्हें एलिमिनेट होने से क्यों बचाया जाना चाहिए। इसके बाद बेडरूम की लाइट बंद हो जाती है और कहां घर वाले इस सदस्य की फोटो लेकर गार्डन एरिया में आएंगे जिसे वह घर में रहने देना चाहते हैं।
Bigg Boss18: ईशा ने दिया अपने हे दोस्त को धोखा
बिग बॉस की खबर के अनुसार सबसे पहले कशिश कपूर चाहत पांडे की फोटो लेकर गार्डन एरिया में पहुंचती है। और टाइम गॉड अविनाश को फोटो देते हुए कहते कि वह चाहत को नॉमिनेट रहने देना चाहती है। उसके बाद दूसरा और तीसरा राउंड होता है। वही उसके बाद ईशा सिंह आती है और दिग्विजय और विवियन उनकी फोटोस देखकर नॉमिनेट रहने की बात कहती हैं। इसके बाद दो और राउंड होते हैं और अंत में कर्मवीर नॉमिनेशन से बच जाते हैं।
Bigg Boss18: अविनाश बने टाइम गॉड
वही सबसे टाइम गॉड के टास्क खेला गया था। वही स्टॉक को अविनाश मिश्रा जीत का नए टाइम गोद बन जाते हैं। वही अविनाश के टाइम गोद बनने पर घर का समीकरण एक बार फिर से बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं उनकी दोस्ती भी टूटे हुए नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि हफ्ते में इनकी दोस्ती क्या नया मोड़ लेती है।
Winter Holiday: 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक सरकारी छुट्टियां, स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद ।